Important Letters 2020

महत्वपूर्ण पत्र 2020


Select

Letter Dated District Description
पत्र दिनांक जिला विवरण
1371 08.06.2020 Rohtas विषयः लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर प्रतिनियुक्त कर्मी श्री नेसार अहमद, सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय, शिवपुर, को ₹10,291/- (दस हजार दो सौ इक्यानवे रूपये) मात्र का चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दिये जाने के कारण नेसार अहमद को ₹10,291/- (दस हजार दो सौ इक्यानवे रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में।
1370 08.06.2020 Rohtas लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर प्रतिनियुक्त कर्मी श्री राजेन्द्र शर्मा सहायक शिक्षक मध्य विद्यालय बगैन, (अकोढ़ीगोला) को ₹60,091/- (साठ हजार इक्यानवे रूपये) मात्र का चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दिये जाने के कारण श्री शर्मा को ₹60,091/- (साठ हजार इक्यानवे रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में।
1365 08.06.2020 Rohtas विषय: लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर प्रतिनियुक्त कर्मी श्री राहुल कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षक, मध्य विद्यालय, बेरकप को 118,000/- (अठारह हजार रूपये) मात्र का चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दिये जाने के कारण श्री सिंह को ₹18,000/- (अठारह हजार रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में।
1251 26.05.2020 All ए०सी० विपत्र पर निकासी कर किये गए व्यय क समायोजन की करवाई के सम्बन्ध में|
0991 24.03.2020 Rohtas लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर प्रतिनियुक्त कर्मी श्री राजेंद्र शर्मा, सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय, बगैन को रू 60,091/-(साठ हजार इक्यानवे रूपए) मात्र का चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दिए जाने के कारण श्री राजेंद्र शर्मा को रू 60,091/-(साठ हजार इक्यानवे रूपए) मात्र का भुगतान करने के सम्बन्ध में |
0990 24.03.2020 Rohtas लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर प्रतिनियुक्त कर्मी श्री नेसार अहमद , सहायक शिक्षक, मध्य विद्यालय, शिवपुर को रू 10291/-(दस हजार दो सौ इक्यानवे रूपए) मात्र का चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दिए जाने के कारण श्री नेसार अहमद को रू 10291/-(दस हजार दो सौ इक्यानवे रूपए) मात्र का भुगतान करने के सम्बन्ध में |
0988 24.03.2020 Rohtas लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर प्रतिनियुक्त कर्मी श्री राहुल कुमार सिंह , प्रखंड शिक्षक, मध्य विद्यालय, बेरकप को रू 18000/-(अठारह हजार रूपए) मात्र का चिकित्सा प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दिए जाने के कारण श्री शिंह को रू 18000/-(अठारह हजार रूपए) मात्र का भुगतान करने के सम्बन्ध में |
0021 10.01.2020 Lakhisarai भारत सरकार के CPGRAMS पोर्टल के माध्यम से प्राप्त श्री गिरीश कुमार निराला, पता-बंशीपुर, पोस्ट-अमरपुर, भाया-सूरजगढ़, जिला-लखीसराय-811106 (बिहार) के शिकायत/ आवेदन पत्र–फॉर्म-6 के संबंध में।
0020 10.01.2020 Commissionary Tirhut & District Vaisali श्रीमती सरोजनी कुमारी, पति- श्री राकेश कुमार, ग्राम- मुस्तफापुर हरशेर, प्रखण्ड + थाना + अंचल+ पो०- गोरौल, जिला- वैशाली का प्राप्त अभ्यावेदन- लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान बी०एल० ओ० कार्य पर रहने के कारण आंगनबाड़ी सेविका पद से मुक्त करने के संबंध में।
0019 10.01.2020 Bhagalpur मो0 कुतुबुद्दीन, मो0 शमसुज्जोहा एवं अन्य जनता, पो0- चकदरिया, थाना- लोदीपुर, जिला- भागलपुर, का परिवाद पत्र- कहलगाँव, विधान सभा 155 के भाग सं0 29 उर्दु म0 वि0 चकदरिया (गौराडीह, भागलपुर) के मतदाता सूची से नाम बेवजह विलोपित करने के संबंध में।
0096 09.01.2020 Gaya, Bhagalpur, Khagaria, Lakhisarai, Darbhanga & East Champaran लोक सभा चुनाव, 2019 के अवसर पर चुनाव में अधिगृहित वाहन मुआवजा भुगतान के संबंध में।
0095 09.01.2020 Kishanganj, Saharsa, Vaishali, Banka, Munger, Rohtas, Arwal & Jehanabad सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक भागीदारी कार्यक्रम (SVEEP) गतिविधियों में उपयोग किये जाने हेतु वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली से प्राप्त निधि (Fund) के प्रथम किस्त की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के संबंध में।
0092 09.01.2020 Patna, Muzaffarpur Nomination of State Level Master Trainers (SLMTs) for evaluation and selection as National Level Master Trainers (NLMTs)-reg.
0087 09.01.2020 Patna वित्तीय वर्ष 2019-20 में मांग सं0-06, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मुख्य शीर्ष-2015-निर्वाचन, विपत्र कोड-06-2015001020001 अंतर्गत आवंटन के संबंध में।
0086 09.01.2020 Araria, Sheikhpura & Madhubani वित्तीय वर्ष 2019-20 में मांग सं0-06, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मुख्य शीर्ष-2015-निर्वाचन, विपत्र कोड-06--2015001020001 अंतर्गत आवंटन के संबंध में।
0018 09.01.2020 Nalanda भारत निर्वाचन आयोग के माध्यम से प्राप्त श्री रवेश रविदास के परिवाद पत्र के संबंध में।
0015 08.01.2020 Commissionary Kosi & District Saharsa मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय रानीहाट को स्थानांतरण करने के संबंध में।
0014 08.01.2020 Begusarai विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का अभ्यावेदन बी० एल० ओ० का फर्जी हस्ताक्षर करने के संबंध में।
0082 08.01.2020 Gaya भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेश के आलोक में राजस्थान राज्य को ऋणस्वरूप स्थानांतरित किये गये ई0वी0एम0 से 10 VSDU अतिरिक्त उपलब्ध कराये जाने के संबंध में।
0080 08.01.2020 Patna राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD), 2020 संबंधित गतिविधियों के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर झाँकी निकाले जाने के संबंध में।
0077 08.01.2020 All Commissionaries & Districts साइबर सेक्यूरिटी एडवाईजरी, 2019 प्रेषित करने के संबंध में।
0072 08.01.2020 Patna दिनांक 25.01.2020 को "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का प्रेषण।
0069 08.01.2020 All Commissionaries & Districts मुख्य निर्वाचन आयुक्त के प्रस्तावित कार्यक्रम के क्रम में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यशाला Enrollment to Election (E2E) से संबंधित विषयों पर व्याख्यान हेतु विभिन्न टीमों के गठन के संबंध में।
0068 08.01.2020 All अर्हता तिथि 01.01.2020 के आधार पर सेवा मतदाताओं से संबंधित Service Voters' Portal पर प्राप्त आवेदन पत्रों के निष्पादन के संबंध में।
0066 08.01.2020 Samastipur, Darbhanga, Saharsa, Siwan, Bhagalpur, Banka & Kishanganj विगत लोक सभा/बिहार विधान सभा उप निर्वाचन, 2019 के दौरान वी०वी०पैट के मुद्रित पेपर स्लीप के निष्पादन के संबंध में।
0064 08.01.2020 Bhagalpur & Kishanganj ECIL द्वारा निर्मित 3 Unit (BU+CU+VVPAT) जो किशनगंज विधान सभा उप चुनाव, 2019 के दौरान दोषपूर्ण पाये गये थे को M/S ECIL हैदराबाद को भेजने हेतु भागलपुर जिला भेजे जाने के संबंध में।
0063 08.01.2020 Samastipur, Darbhanga, Saharsa, Siwan, Bhagalpur & Banka विगत लोक सभा/ बिहार विधान सभा उप निर्वाचन, 2019 के क्रम में ई०वी०एम०-वी०वी०पैट की तैयारी, डिस्पैच, मॉक पोल एवं वास्तविक मतदान के दौरान खराब पाये गये ई०वी०एम०–वी०वी०पैट को विर्निमाता को भेजे जाने के संबंध में।
0060 07.01.2020 Commissionary Patna & District Patna Review of cases of the political parties that were registered vide Commission's Notification No.56/2009/PPS-III, dated 14.04.2009
0059 07.01.2020 All वी०वी०पैट गोदाम/प्री-फेब्रिकेटेड FLC हॉल निर्माण से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के संबंध में।
0058 07.01.2020 All(औरंगाबाद, बक्सर, नवादा, कैमूर (भभुआ), भोजपुर, पूर्णिया, सिवान, नालंदा एवं कटिहार को छोड़कर) Electoral Literacy Club (ELC) से संबंधित प्रतिवेदन।
0049 07.01.2020 Commissionary Bhagalpur श्री भोला राम (बि0नि0से0), उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, भागलपुर प्रमंडल, भागलपुर, जो दिनांक 31.01. 2020 को वार्धक्य सेवानिवृत होने वाले है, को वार्धक्य सेवानिवृत होने वाले है, को शतप्रतिशत पेंशन, उपादान एवं पेंशन की राशि का 40% पेंशन रूपान्तरण की स्वीकृति के संबंध में।
0048 07.01.2020 Madhubani & Purnia वित्तीय वर्ष 2019-20 में मांग सं0-06, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मुख्य शीर्ष-2015–निर्वाचन, विपत्र कोड-06-2015001020001 अंतर्गत आवंटन के संबंध में।
0047 07.01.2020 Patna वित्तीय वर्ष 2019-20 में मांग सं0-06, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मुख्य शीर्ष-2015-निर्वाचन, विपत्र कोड-06-2015001050001 अंतर्गत आवंटन के संबंध में।
0011 07.01.2020 Commissionary Patna & District Patna अर्ध सैनिक बलों के आवासन एवं मतदाता जागरूकता अभियान हेतु किये गए व्यवस्था की राशि के भुगतान के संबंध में।
0009 07.01.2020 vaishal वैशाली- 844103 से प्राप्त शिकायत पत्र- मदरसा में मतदान केन्द्र एवं मतदाता पहचान पत्र के संबंध में।
0008 07.01.2020 Banka बेलहर विधान सभा का उप निर्वाचन 2019 के दौरान पति श्री नीरज कुमार चुनाव ड्यूटी के पश्चात घर वापस नहीं आने के संबंध में।
0006 07.01.2020 Lakhisarai लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान लगाये गये पंडाल आदि में राशि सरकारी खर्च की जाँच के संबंध में।
0042 06.01.2020 Katihar बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2005 के दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त स्व० मुरारी राम, गृह ___ रक्षक संख्या-1101, जिला-मधेपुरा के आश्रित को अनुग्रह अनुदान के भुगतान के संबंध में।
0040 06.01.2020 All (मधेपुरा, सिवान एवं भोजपुर को छोड़कर) राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters' Day), 2020 दिनांक-25 जनवरी, 2020 को “Electorall Literacy for Stronger Democracy" के रूप में मनाये जाने के संबंध में।
0038 06.01.2020 Gaya वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिये लैपटॉप क्रय करने हेतु राशि की अधियाचना के संबंध में।
0037 06.01.2020 Araria 50-जोकीहाट विधानसभा उप निर्वाचन-2018 के अवसर पर विपत्र कोड 2055-पुलिस अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु राशि उपलब्ध कराने के संबंध में।
0036 06.01.2020 All बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दायर परिवाद की सुनवाई में लोक प्राधिकारों की उपस्थिति के संबंध में।
0035 06.01.2020 All बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अंतर्गत दायर परिवाद एवं अपीलीय आवेदनों की _ सुनवाई में परिवादी/अपीलार्थी के साथ उचित व्यवहार किए जाने के संबंध में।
0032 06.01.2020 All Commissionaries and Districts CFMS प्रणाली के Employee Data Base में सुधार के संबंध में ।
0003 06.01.2020 Sitamarhi भारत सरकार के वेबसाइट (CPGRAMS) से प्राप्त लंबित शिकायत/आवेदन पत्रों के निष्पादन ____संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में।
0029 03.01.2020 Commissionary Darbhanga बिहार विधान परिषद् के दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु तैयार की जा रही मतदाता सूची के संबंध में।
0028 03.01.2020 Commissionary Saran बिहार विधान परिषद् के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र हेतु तैयार की जा रही मतदाता सूची के संबंध में।
0027 03.01.2020 All शभारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पुस्तक – “101 Centenarians" हेतु प्रेरक कहानी एवं अन्य सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में।
0026 03.01.2020 Gaya श्री महेश कुमार पासवान, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, शेरघाटी, गया को सहायक प्राचार्य, पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ के पद पर योगदान करने हेतु विरमित किये जाने के संबंध में।
0025 03.01.2020 Patna IIIDEM (भारत निर्वाचन आयोग), नई दिल्ली में दिनांक 07.01.2020 से निर्धारित सांस्थिक प्रशिक्षण कार्यक्रम से सशर्त मुक्त किये जाने के संबंध में।
0020 03.01.2020 Gaya बिहार विधान सभा चुनाव, 2015 में प्रतिनियुक्ति के दौरान मृत स्व0 जवाहर यादव, गृह रक्षक सं0-10042 के आश्रित को अनुग्रह अनुदान की राशि के भुगतान के संबंध में |
0015 03.01.2020 All Commissionaries and Districts अर्हता तिथि 01.01.2020 के आधार पर निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2020 - विशेष अभियान दिवस के संबंध में।
0002 03.01.2020 Commissionary Tirhut & District Sheohar भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के माध्यम से श्री अविनाश झा, रा०कन्या म०वि०, जिला-शिवहर से प्राप्त शिकायत पत्र-शिक्षक को बाध्य कर बी०एल०ओ० नियुक्त करने के संबंध में।
0010 01.01.2020 Patna राष्ट्रीय मतदाता दिवस (NVD), 2020 संबंधित गतिविधियों के तहत गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी निकाले जाने के संबंध में।
0008 01.01.2020 All Commissionaries and Districts सभी विभागों/कार्यालयों में दिनांक 25.01.2020 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन एवं राष्ट्रीय मतदाता दिवस, 2020 के अवसर पर पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रेषण।
0005 01.01.2020 Commissionary Darbhanga बिहार विधान परिषद् के दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु तैयार की जा रही मतदाता सूची के संबंध में।
0004 01.01.2020 Bhojpur, Nalanda, Kishanganj, Darbhanga & Banka वित्तीय वर्ष 2019-20 में मांग सं0-06, स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मुख्य शीर्ष-2015-निर्वाचन, विपत्र कोड-06-2015001050001 अंतर्गत आवंटन के संबंध में।