Status of Ex-gratia Payment

भूतपूर्व भुगतान की स्थिति


EX-Gratia-SOP 2018

Select

जिला निर्वाचन का प्रकार मृतक/घायल का नाम घटना का विवरण दावे की स्थिति विभाग स्तर से निर्गत स्वीकृत्यादेश
पश्चिम चम्पारण लोकसभा आम निर्वाचन 2014 स्व० रामशिरोमणि तिवारी लोक सभा आम निर्वाचन 2014 के दौरान स्व० रामशिरोमणि तिवारी, लिपिक, राजकीयकृत उच्च विद्यालय, अजय नगर, रेहड़ा, प्रखंड-भितहाँ, पश्चिम चम्पारण के मृत्योपरान्त उनके आश्रिता पत्नी-श्रीमती विमला देवी, को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹10,00,000/- (दस लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7756 दिनांक-05.12.2024
पूर्णिया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व० पूनम कुमारी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान स्व० पूनम कुमारी, प्रखंड शिक्षिका, म० वि०, मैनमा, प्रखंड-रूपौली, जिला-पूर्णिया के मृत्योपरान्त उनके आश्रित पति-श्री विनय कुमार मंडल को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7656 दिनांक-04.12.2024
रोहतास (सासाराम) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व० अभिजीत कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान स्व० अभिजीत कुमार, अतिथि शिक्षक, अर्थशास्त्र विभाग, जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय, मनौरा, डिहरी ऑन सोन के मृत्योपरान्त उनके आश्रित पिता-श्री कुमार लालबहादुर सिंह को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7655 दिनांक-04.12.2024
पटना लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व० सुनील कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान स्व० सुनील कुमार, उच्च वर्गीय लिपिक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम, पंचदीप भवन, आयकर गोलंबर, पटना के मृत्योपरान्त उसके आश्रिता पत्नी-श्रीमती सुनीता देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7461 दिनांक-22.11.2024
कैमूर (भभुआ) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व० शाहनवाज खाँ लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान स्व० शाहनवाज खाँ, नगर शिक्षक, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय, स्टूवरगंज, मोहनियाँ स्थायी पता- S/o औरंगजेब खान, ग्राम-मुस्तफापुर, पो०-जिगना, थाना-दिनारा, रोहतास, बिहार के मृत्योपरान्त उसके आश्रिता पत्नी-श्रीमती रहमत जहाँ को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7460 दिनांक-22.11.2024
नवादा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व० गंगा प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान स्व० गंगा प्रसाद, गृह रक्षक-1221, स्थायी पता- ग्राम-ठेरा, पो०-जलालपुर, थाना+प्रखंड-वारिसलीगंज, जिला-नवादा के दुर्घटनाग्रस्त होकर अंपग होने एवं तत्पश्चात् उनके मृत्योंपरान्त उन्हें देय चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की राशि उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती कौशिल्या देवी को ₹1,38,692/- (एक लाख अड़तीस हजार छः सौ बानवे रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7305 दिनांक-15.11.2024
नवादा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व० गंगा प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान स्व० गंगा प्रसाद, गृह रक्षक-1221, स्थायी पता - ग्राम-ठेरा, पो०-जलालपुर, थाना+प्रखंड-वारिसलीगंज, जिला-नवादा के मृत्योपरान्त उसके आश्रिता पत्नी श्रीमती कौशिल्या देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7304 दिनांक-15.11.2024
पटना लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सत्यजीत प्रमाणिक लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० सत्यजीत प्रमाणिक, प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक LOCAL HEAD OFFICE, GANDHI MAIDAN, पटना स्थायी पता-23 ईस्ट जेल रोड (निर्मल हृदय) जी०पी०ओ०-लालपुर, राँची, झारखंड-834001 के मृत्योपरान्त उसके आश्रिता पत्नी श्रीमती झुमा बागची को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6288 दिनांक-26.09.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. मो० तुफैल लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० मो० तुफैल स्नातक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, बसडीहाँ (हिन्दी), प्रखंड-काराकट के मृत्योपरान्त उसके आश्रिता पत्नी नाजनीन खातुन को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6226 दिनांक-24.09.2024
कैमूर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. शिवनारायण सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० शिवनारायण सिंह, कार्यालय परिचारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, भगवानपुर स्थायी पता-ग्राम+पो०-इन्द्रपुरी, थाना-तिलौथू, जिला-रोहतास, सासाराम पिन-821308 के मृत्योपरान्त उसके आश्रिता पत्नी श्रीमती धरक्षना देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6040 दिनांक-09.09.2024
नालन्दा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. रामदेव यादव लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर शिवहर जिला बल के हवलदार स्व० रामदेव यादव, ग्राम-कमरगंज, पो०-जहांगीरा, थाना-सुलतानगंज, जिला-भागलपुर पिन-813213 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती रविता देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6039 दिनांक-09.09.2024
सुपौल लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सत्येन्द्र कुमार सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स०अ०नि० सत्येन्द्र कुमार सिंह, सुपौल जिला बल स्थायी पता ग्राम-बेरथ, अगिआँव, भोजपुर, बिहार-802201 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती पिंकी देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत राशि ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5906 दिनांक-28.08.2024
गया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. राजेश्वर प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० राजेश्वर प्रसाद, ASI, पहचान संख्या-POL/4641 स्थायी पता-ग्राम-दोदाचक, पोस्ट-एकसारी, थाना-सिलाव, जिला-नालन्दा के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती मीना देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5752 दिनांक-14.08.2024
पूर्णिया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. विजय कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० विजय कुमार, वाहन चालक, वाहन सं0-BR11PA9318 (बस) अनुज्ञप्ति संख्या-BR1119950000153 स्थायी पता-सा०-झलारी, वार्ड नं0-6, पो०-झलारी, थाना-रूपौली, जिला-पूर्णिया के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती अनिता देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5751 दिनांक-14.08.2024
भोजपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. संजय कुमार सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० संजय कुमार सिंह, मोहर्रिर, सोन कैनाल डिवीजन, आरा, भोजपुर स्थायी पता-ग्राम पोस्ट-किशुनपुर मधुबन, थाना अंचल कुढ़नी, जिला-मुजफ्फरपुर के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पुत्री सुश्री ज्योति कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5597 दिनांक-06.08.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. ललित प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० ललित प्रसाद, सहायक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पताढ़ी, प्रखंड-शिवसागर, स्थायी पता-ग्राम-किरहिन्डी, पो०-किरहिन्डी, थाना-शिवसागर, प्रखंड-शिवसागर, जिला रोहतास, पिन-821111 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती उर्मिला देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5526 दिनांक-31.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. अजय कुमार मिश्रा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० अजय कुमार मिश्रा, सांख्यिकी सहायक, बाल विकास परियोजना कार्यालय, चेनारी, रोहतास स्थायी पता-ग्राम-गोविन्दचक, पो०-करमा भगवान, थाना-औरंगाबाद, जिला-औरंगाबाद, पिन-824101 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती सुलक्षना कुमारी पाठक को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5525 दिनांक-31.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. राम प्रवेश राम लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० राम प्रवेश राम, हेड मास्टर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सबैया, प्रखंड-राजपुर, अनुमंडल, बिक्रमगंज स्थायी पता-ग्राम-खनेज, पो०-धनेज, थाना-करगहर, प्रखंड-करगहर, जिला-रोहतास (सासाराम) पिन-821107 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती सीता देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5524 दिनांक-31.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. शेर अफजल अहमद लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० शेर अफजल अहमद, अमीन, चकबन्दी कार्यालय, नासरीगंज स्थायी पता- ग्राम-वागतुल्हन, पो०-हाजीपुर, थाना-हाजीपुर, नगर प्रखंड-हाजीपुर, जिला-वैशाली के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती साजदा खातून को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5523 दिनांक-31.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. देवनाथ राम लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० देवनाथ राम, पु०स०अ०नि०, स्थायी पता ग्राम-अमराई नवादा, पोस्ट-अमराई नवादा, थाना-बिहियाँ, प्रखंड-बिहियाँ, जिला-भोजपुर के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती रीना देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5486 दिनांक-30.07.2024
औरंगाबाद लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. राम भजन सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० राम भजन सिंह, पु०अ०नि०, थाना-कौआकोल, जिला-नवादा, स्थायी पता-ग्राम-गंगहरा, पोस्ट-थमनपुर, जिला-बलिया (उत्तर प्रदेश) पिन-277506 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती कान्ती सिंह को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5423 दिनांक-25.07.2024
नालंदा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 Late Hav Biman Phukan लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० Hav Biman Phukan 19th Assam Police Battalion, Tengakhat, Dibrugarh, स्थायी पता Vill: Bhagamukh Charingia Gaon, P.O.-Bhogamukh, P.S.- Teok, Dist-Jorhat, Assam Pin-785682 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती Moni Phukan को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5422 दिनांक-25.07.2024
कैमूर(भभुआ) लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सुनील कुमार जायसवाल लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० सुनील कुमार जायसवाल, संविदा अमीन, चकबन्दी कार्यालय, मोहनियाँ स्थायी पता स्व० सुनील कुमार जायसवाल, पिता-गणेश प्रसाद, हनुमान मंदिर के पास, लाल कोठी रोड, जिला-कटिहार, पिन-854105 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती शारदा देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5320 दिनांक-18.07.2024
नालन्दा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. अरूण कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० अरूण कुमार, प्रखंड शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चिकसौरा बाजार, हिलसा, नालन्दा स्थायी पता, ग्राम-नथु विगहा, पो० अलावां, थाना-परवलपुर, जिला-नालन्दा, पिन-803114 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती निर्मला कुमारी सिन्हा को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5319 दिनांक-18.07.2024
पटना लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. संजय किशोर शरण लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० संजय किशोर शरण, शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक, मध्य विद्यालय दरियापुर, प्रखंड शिक्षक, सम्पतचक, पटना स्थायी पता-डोमन भगत लेन, नियर चुड़ी मार्केट, कदमकुआँ, प्रखंड-पटना सदर, पटना-800003 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती रूबीना देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5317 दिनांक-18.07.2024
पटना लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. धर्मराज कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० धर्मराज कुमार, कार्यालय परिचारी, प्रधान कार्यालय, पटना नगर निगम, मौर्यालोक कॉम्पलेक्स, पटना, स्थायी पता-ग्राम-पकौली, पो०-अंडा, थाना-फुलवारीशरीफ, पटना-801113 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती मान्ती देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5312 दिनांक-18.07.2024
नालंदा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. शंकर चौधरी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० शंकर चौधरी, प्रधानाध्यापक, भिखनपुर, प्रखंड-थरथरी, जिला-नालंदा स्थायी पता-ग्राम-देवीसराय, पो०-मघड़ा, वार्ड संख्या- 21, थाना-दीपनगर, जिला-नालंदा के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती मंजु देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5304 दिनांक-16.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. रामजी सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० रामजी सिंह, परिचारी, प्रखंड कार्यालय, नासरीगंज स्थायी पता-ग्राम-भीसडा, पो०-चन्दपुरा, थाना-अमझोर जिला-रोहतास के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती किरण देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5303 दिनांक-16.07.2024
भोजपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. गुप्तेश्वर प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्व० गुप्तेश्वर प्रसाद, प्रधान सहायक, नगर पंचायत जगदीशपुर वार्ड नं0-1, जगदीशपुर, थाना-जगदीशपुर, जिला-भोजपुर पिन-802158 के मृत्योपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती सरिता देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5302 दिनांक-16.07.2024
नालन्दा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. संजीव कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर समादेष्टा, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-17 के कर्मी स्व० संजीव कुमार, हवलदार-78, स्थायी पता-ग्राम-चाँढ़, पो०-चाँढ़, थाना-मखदुमपुर, जिला-जहानाबाद, पिन-804427 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती नीलू देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5202 दिनांक-11.07.2024
जहानाबाद लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. रंजन कुमार लोक सभा आम निर्वाचन, 2024-निर्वाचन कर्तव्य के दौरान प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी स्व० रंजन कुमार, सहायक शिक्षक उत्क्रमित मध्य विद्यालय, खरौना, पिता-बासुदेव प्रसाद स्थायी पता-ग्राम-माया बिगहा, पो०-सोलहण्डा, थाना-मखदुमपुर, जिला-जहांनाबाद, पिन-884422 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रिता पत्नी शीला कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5152 दिनांक-10.07.2024
भोजपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. यासिन लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 एवं 195-अगिआँव (आ०जा०) विधान सभा उप निर्वाचन, 2024 के अवसर पर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी मो० यासिन, रोलर खलासी स्थायी पता-सिकरहट्टा खुर्द, पो०+थाना- सिकरहट्टा, प्रखंड-तरारी, जिला-भोजपुर, पिन-802222 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रिता पत्नी नूरजहाँ खातून को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5149 दिनांक-10.07.2024
समस्तीपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. कुमार कल्याण लोकसभा आम निर्वाचन 2024- निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, (आंध्रा बैंक) मोहिउद्दीननगर शाखा जिला-समस्तीपुर में कार्यरत कुमार कल्याण, स्थायी पता-ग्राम+पो०-नरमा, थाना-रामपुर हरि, जिला-मुजफ्फरपुर, पिन-843129 के मृत्यु के पश्चात् उनके आश्रित पिता-श्री महेश कुमार को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5148 दिनांक-10.07.2024
भोजपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. हेमनारायण सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक संख्या-3523 हेमनारायण सिंह, स्थायी पता-ग्राम-देवकुली, पो०-श्यामपुर, प्रखंड-बैकुण्डपुर, थाना-महम्मदपुर, जिला-गोपालगंज, पिन-841409, बिहार के मृत्यु के पश्चात् उनके आश्रित पुत्र-राज किशोर सिंह को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5124 दिनांक-09.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. रामशरण चौधरी लोक सभा आम निर्वाचन, 2024-निर्वाचन कर्तव्य के दौरान प्रतिनियुक्त प्रथम मतदान अधिकारी (P1) रामशरण चौधरी, प्रखंड शिक्षक उ० म० वि०, बभनपुरवा, प्रखंड-नोखा अनुमण्डल-सासाराम स्थायी पता-ग्राम-शिवपुर, पो०-खराड़ी, थाना-नोखा, जिला-रोहतास, सासाराम पिन-802215 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी सुनीता कुमारी नीरज को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5096 दिनांक-04.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. अरबिन्द नाथ शर्मा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी अरबिन्द नाथ शर्मा, सहायक शिक्षक, U.M.S Nowan पिता- स्व० श्रीनिवास प्रसाद शर्मा, स्थायी पता- ग्राम+पो०- बरौली, थाना- पीरो, जिला- भोजपुर, बिहार, पिन- 802207 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रिता पत्नी-लक्ष्मी देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5095 दिनांक-04.07.2024
नवादा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 श्री गंगा प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक- 1221, श्री गंगा प्रसाद के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण अपंगता की स्थिति में देय चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति की स्वीकृति दिये जाने के कारण श्री प्रसाद को ₹1,38,692/- (एक लाख अड़त्तीस हजार छह सौ बानवे रूपये) मात्र का चिकित्सा व्यय की प्रतिपूर्ति के रूप में भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5070 दिनांक-04.07.2024
नवादा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 श्री गंगा प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक - 1221, श्री गंगा प्रसाद, ग्राम- ठेरा, पो०- जलालपुर, थाना प्रखंड- वारिसलीगंज, जिला- नवादा के अपंगता 70% हो जाने के कारण देय श्री प्रसाद को ₹7,50,000/- (सात लाख पचास हजार रूपये) मात्र का अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5069 दिनांक-04.07.2024
बक्सर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. प्रवीन कुमार तिवारी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी प्रवीन कुमार तिवारी, कार्यालय परिचारी, जिला उद्योग केन्द्र, बक्सर स्थायी पता-पिता-धर्मराज तिवारी, ग्राम सिहावारी गाजीपुर, उतर प्रदेश, पिन-233300 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-गायत्री कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5068 दिनांक-04.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 Late Zhadima Nagaland लोक सभा आम निर्वाचन, 2024-निर्वाचन कर्तव्य के दौरान प्रतिनियुक्त Constable Akangluba 10th NAPBN (INDIA RESERVE) Zhadima Nagaland पता- Vill- Khensa, ongpangkong, PS+PO- Mokokchung, Nagaland-798601 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रिता छोटी बहन Benjungmongla को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5067 दिनांक-04.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 CN Wetelhou Losou लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान CN Wetelhou Losou Nagaland SAP 10th BN, ग्राम- फुचोरो, जिला-फेक, पिन-797107, नागालैण्ड के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित छोटी बहन Neitshoteu Losou, (Younger Sister of Lt. CN Wetelhou Losou) को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4986 दिनांक-01.07.2024
बक्सर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. मोन बहादुर छेत्री लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी हवलदार-152 मोन बहादुर छेत्री, समादेशक 'ए०' कम्पनी का कार्यालय, वि०वि०स०पु०-01 शिविर- डी०ए०भी० स्कूल डुमराँव, स्थायी पता-पिता-होम बहादुर छेत्री, बी०एम०पी-1, बी०भी० कॉलेज, पटना, बिहार, पिन-800014, के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-सीता अधिकारी छेत्री को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4985 दिनांक-01.07.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 Hav A.Nikiye Tsuipu लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान Hav A.Nikiye Tsuipu Nagaland SAP 10th BN, ग्राम- N.S.T Colony, ward No.-1 डिमापुर, सदर थाना- सुगवतों, जिला- जेन्हेवतो (नागालैण्ड) के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित, पत्नी Alirenla Ao को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4984 दिनांक-01.07.2024
भोजपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सुदामा कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 एवं 195- अगिआँव (अ०जा०) विधान सभा उप निर्वाचन, 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त तृतीय मतदान पदाधिकारी (P3) सुदामा कुमार, कार्यालय परिचारी, पिता- स्व० सुरेश साव, स्थायी पता- ग्राम+पो०- डिलियाँ, थाना- चौरी, प्रखंड अगिआँव, जिला- भोजपुर, पिन- 802208 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती सबिता कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4981 दिनांक-01.07.2024
औरंगाबाद लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मो० कल्लु लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मो० कल्लु चतुर्थ वर्गीय कर्मी सदर अस्पताल, औरंगाबाद सम्प्रति सा० स्वास्थ्य केन्द्र रफीगंज स्थायी पता-ग्राम-दशरथ बिगहा, पो०-केराप, थाना-रफीगंज, जिला-औरंगाबाद के मृत्यु के पश्चात् उनके पुत्र मो० अफसर को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4969 दिनांक-01.07.2024
भोजपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मो० इलियास हुसैन लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त मो० इलियास हुसैन, शिक्षा सेवक पिता-रोजा अंसारी, स्थायी पता-ग्राम-अंधारी, सहार, प्रखंड- सहार, जिला-भोजपुर, पिन-802222, बिहार के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-रईसन खातुन को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4895 दिनांक-26.06.2024
भोजपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. राजेश राम लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कार्यालय परिचारी राजेश राम, पिता-प्रभु राम, स्थायी पता-मु०-शिवगंज, अम्बेदकर कॉलनी, आरा, प्रखंड- आरा सदर, जिला-भोजपुर, पिन-802301, बिहार के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-सुमीता कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4894 दिनांक-26.06.2024
बक्सर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सत्येन्द्र ठाकुर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सत्येन्द्र ठाकुर गृहरक्षक सं0-5870, पिता-यमुना ठाकुर, स्थायी पता-ग्राम-ठाकुर टोला, पो०-मठियाँ, थाना-लोरिया, जिला-पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), पिन-845453, बिहार के मृत्यु के पश्चात् उनके आश्रित पुत्र-श्री अभय ठाकुर को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4819 दिनांक-20.06.2024
नालंदा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. रमेश प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक संख्या-6459 रमेश प्रसाद, स्थायी पता- पिता-शंकर प्रसाद, ग्राम+पो०-सेमरिया, थाना-नवतन, जिला-सिवान, पिन-841243 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-मो० मालती देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4818 दिनांक-20.06.2024
बक्सर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. नरेन्द्र सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी नरेन्द्र सिंह, पंचायत शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, बनहेजी डेरा, अंचल डुमराँव, स्थायी पता-पिता-जालिम सिंह, ग्राम-नावाडेरा, पो०-पुराना भोजपुर, प्रखंड-डुमराँव, जिला-बक्सर, पिन-802133, बिहार के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-श्रीमती मधु देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4817 दिनांक-20.06.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 मो0 समीउल्लाह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक संख्या-13591 मो0 समीउल्लाह, पिता-अब्दुल रहमान, स्थायी पता-ग्राम-गोवन्द्री, पोस्ट थाना-ढाका, जिला-पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी), पिन-845304, बिहार के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-सलीकुन नेशा को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4759 दिनांक-19.06.2024
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सुभाष प्रसाद सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सुभाष प्रसाद सिंह गृहरक्षक सं0-13498, पिता-स्व० सिया सरण सिंह, स्थायी पता-ग्राम-इटहरी, पो०- रतनपुर, थाना-नया रामनगर, जिला-मुंगेर, पिन-811214 के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-मणीमाला देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4758 दिनांक-19.06.2024
बाँका लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. बबलु कुमार ठाकुर लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी बबलु कुमार ठाकुर, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय चटमा बजार (बालिका), ग्राम (साकिन) धरमपुर, पोस्ट-चटमाडीह, अंचल-शम्भुगंज, जिला-बांका, पिन-813211, बिहार के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-कृष्णलता कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4757 दिनांक-19.06.2024
अरवल लोकसभा आम निर्वाचन 2024 Late Nikiuw Dajusow लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त सैप हवलदार Nikiuw Dajusow, S/o-Late Apachu, Pis No.-8920280, Rank-Head Constable, Unit 1st AAP BN, Arunachal Pradesh, Vill-Phrijin, P.O-Thrizino, P.S.- Bomdila, Dist.-West Kameng, State-Arunachal Pradesh के मृत्यु के पश्चात् उनकी आश्रित पत्नी-Yaru Baki को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4756 दिनांक-18.06.2024
अरवल लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सीताराम साह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक सीताराम साह गृहरक्षक सं0-420928, पिता-स्व० बालदेव साह, स्थायी पता-ग्राम-भरसिया, पोस्ट-झगरूचक, थाना-फलका जिला-कटिहार, पिन-854108, बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-ललिता देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4734 दिनांक-18.06.2024
पूर्वी चंपारण लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. कन्हैया प्रसाद केशव लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, कन्हैया प्रसाद केशव, सहायक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करमावा, ढाका, पूर्वी चम्पारण, स्थायी पता- ग्राम-कुशवंशी नगर, पोस्ट-गवन्द्री, थाना-ढाका, पिन-845304 जिला-पूर्वी चम्पारण के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रित पत्नी-मंजु देवी केशव को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4676 दिनांक-13.06.2024
समस्तीपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. मिन्टु रॉय लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य हेतु प्रतिनियुक्त असम पुलिस की कम्पनी बी बटालियन- 988 के सिपाही सं0-422, मिन्टु रॉय, ग्राम-विलासीपारा, पोस्ट-विलासीपारा, थाना-विलासीपारा, जिला-धुबरी, पिन-783348 राज्य-आसाम के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रित माता-श्रीमति पूरबी रॉय पति-नोरेन रॉय को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4675 दिनांक-13.06.2024
सिवान लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. हबी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त गृहरक्षक सं0-42168 मो० हबी, पिता-मो० पसीरउद्दीन स्थायी पता-सा०/ ग्राम-चाँदपाड़ा, पोस्ट-हाटबलरामपुर, अचंल बारसोई, जिला-कटिहार, पिन-855102, बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-मो० सामो खातुन को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4674 दिनांक-13.06.2024
पूर्वी चंपारण लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. युगल किशोर हजरा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, युगल किशोर हजरा, प्रधानाध्यापक, उ०म०वि० अहीर टोली, स्थायी पता- ग्राम पोस्ट-कनछेदवा, वार्ड-01, प्रखंड-हरसिद्धि, जिला-पूर्वी चम्पारण, बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रित पत्नी-प्रभा देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4673 दिनांक-13.06.2024
मधेपुरा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. शंभु कुमार सुमन लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० शंभु कुमार सुमन, सहायक शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, इसराईन गोठ, प्रखंड अंचल-कुमारखंड, स्थायी पता- ग्राम+पो०- बैसाढ़, वार्ड नं0-6, थाना+प्रखंड- कुमारखंड, जिला-मधेपुरा, पीन कोड-852112 बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-श्रीमती कंचन कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4342 दिनांक-30.05.2024
मधेपुरा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. कविता सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० कविता सिंह, प्रखंड शिक्षिका, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुरसंडी, प्रखंड-पुरैनी, स्थायी पता-ग्राम-शाहपुर, पोस्ट- शाहपुर, वार्ड नं०-12, थाना एवं प्रखंड-ग्वालपाड़ा, जिला-मधेपुरा, पिन-852115 के मृत्यु के उपरांत उनके आश्रित पति-श्री ललन कुमार सिंह को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4341 दिनांक-30.05.2024
सुपौल लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. भोला राम लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गृहरक्षक (3451) के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० भोला राम, स्थायी पता- ग्राम राघोपुर डुमरी, वार्ड नं0-15, पोस्ट- डुमरी बुजुर्ग, थाना-नया गाँव, जिला-सारण (छपरा), पिन-841217 के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-श्रीमती शीला देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4204 दिनांक-26.05.2024
मुंगेर लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. ओंकार कुमार चौधरी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० ओंकार कुमार चौधरी, पंचायत शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय, छोटकी खरूई, टेटियाबम्बर, स्थायी पता-ग्राम-टेटिया, पोस्ट थाना- टेटियाबम्बर, जिला-मुंगेर, पिन-811213 के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-श्रीमती रानी देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4203 दिनांक-26.05.2024
अररिया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. मनोज झा लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गृहरक्षक (14690) के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० मनोज झा, स्थायी पता- वार्ड नं0-03, ग्राम पोस्ट थाना-परिहार, जिला-सीतामढ़ी, पीन कोड-843324 के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-श्रीमती संतोषी देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4202 दिनांक-26.05.2024
अररिया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. महेन्द्र साह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गृहरक्षक (14386) के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० महेन्द्र साह, स्थायी पता - ग्राम-रंजीतपुर, वार्ड नं0-08, प्रखंड-डुमरा, थाना-पुनौरा, जिला-सीतामढ़ी, पीन कोड-843327 के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती सुनीता देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4201 दिनांक-26.05.2024
अररिया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सुधीर सिंह लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गृहरक्षक (955) के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० सुधीर सिंह, स्थायी पता - ग्राम+पोस्ट-कोलवारा, थाना-सरैया, जिला-मुजफ्फरपुर, पिन-843123 के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-श्रीमती रजनीबाला को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4200 दिनांक-26.05.2024
अररिया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. रौशन कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गृहरक्षक (233244) के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० रौशन कुमार, स्थायी पता- ग्राम-धुबौली सुबे, पोस्ट-गोदानपट्टी, थाना-गायघाट, जिला-मुजफ्फरपुर, पिन-843118 के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती आशा देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4199 दिनांक-26.05.2024
पटना लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. आलोक गुप्ता लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर द्वितीय मतदान पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० आलोक गुप्ता, प्रशाखा पदाधिकारी, पेसू क्षेत्र, पटना स्थायी पता-गली नं0-06, पंजाबी कॉलोनी, मैनपुरी, उत्तर प्रदेश के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती शिवानी गुप्ता को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-4198 दिनांक-26.05.2024
सुपौल लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. शैलेन्द्र कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निमित 08- सुपौल संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 41-निर्मली विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र सं०- 158 मनरेगा भवन, चांदपीपर पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त स्व० शैलेन्द्र कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यपक, PR.LN+2 उच्च विद्यालय, रतनपुरा, ब्लॉक- बंसतपुर, स्थायी पता- ग्राम+पो०- महावीर निवास, गुप्ता मोहल्ला, वार्ड नं०- 5, नगर परिषद्, जिला मधेपुरा, पिन नं०- 852113, बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती किशोरी कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3645 दिनांक-11.05.2024
गया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सुजीत कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर 38 गया (अ० जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत 232- बेलागंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केन्द्र सं०- 30 प्राथमिक विद्यालय बेल्हाड़ी में सुजीत कुमार, गृह रक्षक सं0-1326, मो०- देवचौरा, पो० चांदचौरा, थाना- विष्णुपद, जिला गया के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-श्रीमती कंचन कुमारी वर्मा को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3568 दिनांक-10.05.2024
गोपालगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. सुधीर कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गोपालगंज जिला से सुपौल जिला के लिए प्रतिनियुक्त सिपाही/ 196 सुधीर कुमार (अनु० जनजाति), पिता रामभजन दास, ग्राम- जमरी आश्रम, पो०- ऐरोड्राम, थाना- चेरकी, प्रखण्ड-बोध गया, जिला गया, बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी-श्रीमती अर्चना देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3567 दिनांक-10.05.2024
गोपालगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. अशोक कुमार उरांव लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गोपालगंज जिला से सुपौल जिला के लिए प्रतिनियुक्त सिपाही/435 स्व० अशोक कुमार उरांव, पिता- रब्बी उरांव, ग्राम- नवटोलिया (नया टोला) बघवा, पो०- बनमनखी, थाना- बड़हारा कोठी, जिला पूर्णियां, बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी- श्रीमती गीता देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3390 दिनांक-04.05.2024
गोपालगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. पवन महतो लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गोपालगंज जिला से सुपौल जिला के लिए प्रतिनियुक्त सिपाही/307 पवन महतो, पिता- कृष्ण मोहन महतो, ग्राम बिनबलिया, पो०- सिघांव, थाना- लौकरियां, जिला- पश्चिमी चम्पारण (बेतिया), बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी- श्रीमती जानकी कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3389 दिनांक-04.05.2024
गोपालगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. दिग्विजय कुमार लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गोपालगंज जिला से सुपौल जिला के लिए प्रतिनियुक्त सिपाही/290 दिग्विजय कुमार, पिता- राजदेव सिन्हा, ग्राम इटवाँ, पो०- रामपुर चौरम, थाना- रामपुर चौरम, प्रखण्ड- अरवल, जिला- अरवल बिहार के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती सोनी कुमारी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3388 दिनांक-04.05.2024
किशनगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. रामजी प्रसाद लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर किशनगंज जिला में प्रतिनियुक्त रामजी प्रसाद, गृहरक्षक/111132, पिता मुसहरी महतो, सा०- प्रभु बिगहा, थाना मानपुर, जिला नालन्दा के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती नीलम देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3270 दिनांक-03.05.2024
गया लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. शालंकी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर गया जिला में प्रतिनियुक्त स्व. शालंकी, शारीरिक शिक्षक, आदर्श मध्य विद्यालय सादीपुर, प्रखण्ड मानपुर, जिला- गया के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी श्रीमती रंजना दुबे को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3109 दिनांक-30.04.2024
जमुई लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व. लक्ष्मी प्रसाद यादव लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जमुई जिला में प्रतिनियुक्त गृह रक्षक सं०- 1154, स्व. लक्ष्मी प्रसाद यादव के मृत्यु के उपरांत उनकी आश्रिता पत्नी- मो० प्रमिला देवी को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति के उपरांत ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र भुगतान करने के संबंध में। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3107 दिनांक-30.04.2024
किशनगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2024 स्व.इकबाल नूरी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के क्रम में स्व.इकबाल नूरी, सहायक शिक्षक, मदरसा जामिया इस्लामिया गोंगामोहल्ला, तुलसिया, प्रखंड दिघलबैंक, जिला- किशनगंज की मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-2673 दिनांक-19.04.2024
पश्चिम चंपारण लोकसभा आम निर्वाचन 2009 स्व.विपिन प्रसाद लोकसभा आम निर्वाचन 2009 के क्रम में स्व.विपिन प्रसाद, गृह रक्षक सं० 4151 की मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-1282 दिनांक-12.03.2024
दरभंगा EVM परिवहन कार्य में प्रतियुक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त| स्व.छोटू पासवान स्व.छोटू पासवान,EVM परिवहन कार्य में प्रतियुक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण इलाज के क्रम में मृत्यु ही गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-1511 दिनांक-09.05.2023
सीतामढ़ी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 स्व.सिपाही जी डी विनय कुमार दुबे स्व.सिपाही जी डी विनय कुमार दुबे, बिहार विधानसभा निर्वाचन 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-1499 दिनांक-08.05.2023
मोतिहारी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2005 स्व.पारस सिंह, टायर बायलर हेल्पर स्व.पारस सिंह, टायर बायलर हेल्पर बिहार विधानसभा निर्वाचन 2005 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-1498 दिनांक-08.05.2023
मोकामा बिहार विधानसभा उप निर्वाचन 2022 स्व. संजय कुमार, कार्यालय परिचारी स्व. संजय कुमार, कार्यालय परिचारी, बिहार विधानसभा उप निर्वाचन 2022 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-188 दिनांक-16.01.2023
समस्तीपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 स्व. विश्वनाथ सहनी, प्रखंड शिक्षक स्व. विश्वनाथ सहनी, प्रखंड शिक्षक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-17 दिनांक-03.01.2022
समस्तीपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 स्व. खुशबु कुमारी, कार्यपालक सहायक स्व. खुशबु कुमारी, कार्यपालक सहायक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-45 दिनांक-05.01.2022
मुंगेर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 स्व. अर्चना कुमारी, आशा कार्यकर्ता स्व. अर्चना कुमारी, आशा कार्यकर्ता, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-1455 दिनांक-23.03.2021
कटिहार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 स्व. श्री राम सुरेश साह,गृह रक्षक, कैमूर स्व. श्री राम सुरेश साह,गृह रक्षक, कैमूर, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-1325 दिनांक-15.03.2021
पटना बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 स्व. श्री रामेश्वर राय, जंजीर वाहक, जिला भू-अर्जन कार्यालय, पटना स्व. श्री रामेश्वर राय, जंजीर वाहक, जिला भू-अर्जन कार्यालय, पटना, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-1322 दिनांक-15.03.2021
दरभंगा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 Shri Harangthanga, Mizoram SAP Shri Harangthanga, Mizoram SAP, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-1321 दिनांक-15.03.2021
वैशाली बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० उदय प्रताप सिंह, गृह रक्षक सं०-291200 श्री स्व० उदय प्रताप सिंह, गृह रक्षक सं०-291200, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0815 दिनांक-10.02.2021
रोहतास बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मो० अमीनुद्दीन, सहायक शिक्षक श्री स्व० मो० अमीनुद्दीन, सहायक शिक्षक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0635 दिनांक-01.02.2021
नालंदा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० कृष्ण कुमार पाण्डेय, सहायक शिक्षक श्री स्व० कृष्ण कुमार पाण्डेय, सहायक शिक्षक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0634 दिनांक-01.02.2021
भागलपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० सदानंद सिंह, गृह रक्षक श्री स्व० सदानंद सिंह, गृह रक्षक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0633 दिनांक-01.02.2021
पश्चिम चंपारण बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० राम प्रकाश भारती, शिक्षक श्री स्व० राम प्रकाश भारती, शिक्षक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0496 दिनांक-22.01.2021
भागलपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मनोज कुमार उर्फ़ मनोज कुमार शर्मा, दैनिक भोगी वाहन चालक श्री स्व० मनोज कुमार उर्फ़ मनोज कुमार शर्मा, दैनिक भोगी वाहन चालक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0458 दिनांक-19.01.2021
दरभंगा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० सच्चिदानंद सिंह, पुलिस बल स०अ०नि० श्री स्व० सच्चिदानंद सिंह, पुलिस बल स०अ०नि०, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0397 दिनांक-15.01.2021
मधेपुरा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० नागेन्द्र सिंह, सब इंस्पेक्टर श्री स्व० नागेन्द्र सिंह, सब इंस्पेक्टर, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0358 दिनांक-13.01.2021
सीतामढ़ी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मंजूर आलम, शिक्षा सेवक श्री स्व० मंजूर आलम, शिक्षा सेवक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0357 दिनांक-13.01.2021
पटना बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० चन्दन कुमार गुप्ता, शिक्षक श्री स्व० चन्दन कुमार गुप्ता, शिक्षक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0312 दिनांक-11.01.2021
पश्चिम चंपारण बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० एस० भास्करन श्री स्व० एस० भास्करन, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0258 दिनांक-08.01.2021
वैशाली बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० के० आर० भाई श्री स्व० के० आर० भाई, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0259 दिनांक-08.01.2021
मधुबनी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० सुरेन्द्र यादव, गृह रक्षक श्री स्व० सुरेन्द्र यादव, गृह रक्षक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0260 दिनांक-08.01.2021
मधुबनी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० अजय कुमार मिश्र, शाखा प्रबंधक श्री स्व० अजय कुमार मिश्र, शाखा प्रबंधक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0261 दिनांक-08.01.2021
जेहानाबाद बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्रीमती स्व० रेणु कुमारी, प्रखंड शिक्षिका श्रीमती स्व० रेणु कुमारी, प्रखंड शिक्षिका, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0265 दिनांक-08.01.2021
गोपालगंज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्रीमती स्व० माला देवी, (मांझा परियोजना के आंगनवाडी केंद्र संख्या-125 की सेविका) श्रीमती स्व० माला देवी, (मांझा परियोजना के आंगनवाडी केंद्र संख्या-125 की सेविका), बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0266 दिनांक-08.01.2021
मुजफ्फरपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० केदार राय, पोलिंग अफसर - 3 श्री स्व० केदार राय, पोलिंग अफसर - 3, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0077 दिनांक-04.01.2021
गोपालगंज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मो० नूर आलम, शिक्षक श्री स्व० मो० नूर आलम, शिक्षक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0076 दिनांक-04.01.2021
लखीसराय बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० सुभाष प्रसाद यादव, उत्पादक लिपिक श्री स्व० सुभाष प्रसाद यादव, उत्पादक लिपिक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0074 दिनांक-04.01.2021
पटना बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मो० अब्बास आलम, सहायक शिक्षक, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल श्री स्व० मो० अब्बास आलम, सहायक शिक्षक, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0073 दिनांक-04.01.2021
पटना बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० बलजीत कुमार सिंह, बल सं०-093490038 आरक्षक/जीडी श्री स्व० बलजीत कुमार सिंह, बल सं०-093490038 आरक्षक/जीडी, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-0072 दिनांक-04.01.2021
सहरसा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० महादेव गुरबसप्पा रोड्र्जी, बल सं०-972520124 प्रधान आरक्षक/जीडी श्री स्व० महादेव गुरबसप्पा रोड्र्जी, बल सं०-972520124 प्रधान आरक्षक/जीडी, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7858 दिनांक-28.12.2020
सहरसा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मुमताज आलम, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर श्री स्व० मुमताज आलम, सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7857 दिनांक-28.12.2020
पटना बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० चंद्रदेव शर्मा, बल सं०-884330217 आरक्षक/नाई Coy no.-371 UID-545A श्री स्व० चंद्रदेव शर्मा, बल सं०-884330217 आरक्षक/नाई Coy no.-371 UID-545A, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7856 दिनांक-28.12.2020
पटना बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मंगरू चौधरी, चालक, भवन निर्माण विभाग, शास्त्रीनगर कम्युनिटी हॉल, पटना श्री स्व० मंगरू चौधरी, चालक, भवन निर्माण विभाग, शास्त्रीनगर कम्युनिटी हॉल, पटना, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7855 दिनांक-28.12.2020
सुपौल बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० सदानन्द राय, तृतीय मतदान पदाधिकारी श्री स्व० सदानन्द राय, तृतीय मतदान पदाधिकारी, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7641 दिनांक-16.12.2020
औरंगाबाद बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्रीमती स्व० रंजु कुमारी, नियोजित शिक्षिका श्रीमती स्व० रंजु कुमारी, नियोजित शिक्षिका, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7642 दिनांक-16.12.2020
पूर्वी चंपारण बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० शैलेश कुमार सिंह, SSB-65 BN Adhoc-701 जवान, PCCP-415 श्री स्व० शैलेश कुमार सिंह, SSB-65 BN Adhoc-701 जवान, PCCP-415, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7620 दिनांक-15.12.2020
बक्सर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्रीमती स्व० माया देवी श्री स्व० माया देवी, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7547 दिनांक-11.12.2020
सिवान बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० जी० नवकांत शर्मा श्री स्व० जी० नवकांत शर्मा, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7546 दिनांक-11.12.2020
सिवान बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मो० रामिजुद्दीन श्री स्व० मो० रामिजुद्दीन, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7544 दिनांक-11.12.2020
समस्तीपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० विनोद कुमार राय, वरीय तकनीशियन श्री स्व० विनोद कुमार राय, वरीय तकनीशियन, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7153 दिनांक-13.11.2020
दरभंगा बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० ई० कुजूर, प्रधान आरक्षक/जी०डी० श्री स्व० ई० कुजूर, प्रधान आरक्षक/जी०डी०, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7152 दिनांक-13.11.2020
समस्तीपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० मुकेश सिंह, वाहन चालक/मालिक श्री स्व० मुकेश सिंह, वाहन चालक/मालिक, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7154 दिनांक-13.11.2020
पुर्णिया बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० बिनोद कुमार, पुलिस महानिरीक्षक श्री स्व० स्व० बिनोद कुमार, पुलिस महानिरीक्षक पुर्णिया, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के दौरान कोविड-19 के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5536 दिनांक-21.10.2020
जमुई बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० हरेन्द्र कुमार रविकर, 63-बी एन०, सी ० आर०पी०एफ० के ए०एस०आई० श्री स्व० स्व० हरेन्द्र कुमार रविकर, 63-बी एन०, सी ० आर०पी०एफ० के ए०एस०आई०, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के दौरान चुनाव कार्य पर प्रतिनियुक्त की आकस्मिक मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5174 दिनांक-18.10.2020
खगड़िया बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 श्री स्व० कैलाश झा, प्रधानाध्यापक मध्य विधालय, चम्मन टोला, खगड़िया श्री स्व० कैलाश झा, प्रधानाध्यापक मध्य विधालय, चम्मन टोला, खगड़िया का बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के अवसर पर ईवीएम/वीवीपैट के प्रथम स्तरीय जांच (FLC) के दौरान मृत्यु हो गई| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3677 दिनांक-01.10.2020
गया लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री वैधनाथ पाण्डेय, गृह रक्षक श्री वैद्यनाथ पाण्डेय पूर्वी चम्पारण मोतिहारी जिला के थे, जिनकी मृत्यु गया में चुनाव कराने के क्रम में दिनांक 08.04.2019 को हो गयी। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-3840 दिनांक-25.04.2019
शेखपुरा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री अरबिंद कुमार, कार्यालय परिचारी श्री अरविन्द कुमार, मतदान पदाधिकारी, तृतीय के रूप में शेखपुरा में प्रतिनियुक्त थें, जिनकी मृत्यु निर्वाचन कर्तव्य के दौरान हो गयी है। इनका गृह जिला लखीसराय है। स्वीकृत (i) स्वीकृत्यादेश संख्या-4843 दिनांक -16.05.2019
(ii) स्वीकृत्यादेश संख्या-5856
जमुई लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री कैलाश प्रसाद सिन्हा, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय केशोपुर, जमुई श्री कैलाश प्रसाद सिन्हा, प्रधानाध्यापक, मध्य विद्यालय केशोपुर, जमुई जो मास्टर ट्रेनर के रूप में चिन्हित थें, की मृत्यु निर्वाचन कर्मियों को प्रशिक्षण देने के क्रम में हो गयी। स्वीकृत (i) स्वीकृत्यादेश संख्या-4292 दिनांक -04.05.2019
(ii) स्वीकृत्यादेश संख्या-5855 दिनांक -16.07.2019
जमुई लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री नीरज कुमार, शिक्षक, उ0म0वि0, चितरडीह, थाना- चकाई श्री नीरज कुमार, बी0एल0ओ0 की हत्या असामाजिक तत्वों द्वारा मतदाता पर्ची के वितरण के क्रम में किया गया। स्वीकृत (i) स्वीकृत्यादेश संख्या-5355 दिनांक -30.05.2019
(ii) स्वीकृत्यादेश संख्या-5862
औरंगाबाद लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री पंकज कुमार, कौन्सटेबल -798 पटना जिला का कौन्सटेबल श्री पंकज कुमार, प्रथम चरण के चुनाव में औरंगाबाद में प्रतिनियुक्त थे। इनकी मृत्यु ट्रेन दुर्घटना में मसौढ़ी स्टेशन पर हो गयी। स्वीकृत (i) स्वीकृत्यादेश संख्या-4967 दिनांक -17.05.2019
(ii) स्वीकृत्यादेश संख्या-5851 दिनांक -16.07.2019
(iii) स्वीकृत्यादेश संख्या-6047 दिनांक -29.07.2019
बेगुसराय लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री बटोरन चैधरी, वाहन चालक (दैनिक मजदूर) श्री बटोरन चैधरी, चालक के रूप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, बलिया के साथ निर्वाचन कार्य पर संलग्न थे। मतदान केन्द्र के भौतिक सत्यापन के क्रम में असामाजिक तत्वों द्वारा इनकी हत्या कर दी गयी। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5662 दिनांक -02.07.2019
बेगुसराय लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री आनन्द कुमार ठाकुर, हवलदार, बी0एम0पी0-6 श्री आनन्द कुमार ठाकुर, हवलदार, बी0एम0पी0-6 की मृत्यु निर्वाचन कत्र्तव्य के दौरान हो गयी। स्वीकृत (i) स्वीकृत्यादेश संख्या-5574 दिनांक -24.06.2019
(ii) स्वीकृत्यादेश संख्या-5863
(iii) शुद्धि पत्र
दरभंगा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री संजय कुमार, ग्रामीण आवास सहायक श्री संजय कुमार की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गयी। श्री कुमार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु अपने गाँव से दरभंगा जा रहे थे, जिस क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गये। ईलाज हेतु पटना लाने केे क्रम में रास्त में ही इनकी मृत्यु हो गयी। स्वीकृत (i) स्वीकृत्यादेश संख्या-5354 दिनांक -30.05.2019
(ii) स्वीकृत्यादेश संख्या-5814 दिनांक -12.07.2019
भोजपुर लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री श्रीपति किशोर, शिक्षक, उ0म0वि0, शिवपूरगंज, जगदीशपुर श्री श्रीपति किशोर, शिक्षक, उ0म0वि0, शिवपूरगंज, जगदीशपुर की दिनांक 16.4.2019 को आयोजित प्रशिक्षण में मतदान पदाधिकारी संख्या-3 के रूप मंे प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी। स्वीकृत (i) स्वीकृत्यादेश संख्या-5110 दिनांक -20.05.2019
(ii) स्वीकृत्यादेश संख्या-5864 दिनांक -16.07.2019
शिवहर लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री शिवेन्द्र किशोर, सहायक शिक्षक श्री शिवेन्द्र किशोर, मतदान पदाधिकारी-2 के रूप में निर्वाचन कर्तव्य पर शिवहर जिला में प्रतिनियुक्त थे। इनका गृह जिला-सीतामढ़ी है। श्री किशोर की मृत्यु दिनांक 12.05.2019 को एक दुर्घटना में गोली लगने के कारण हो गयी। स्वीकृत (i)स्वीकृत्यादेश संख्या-5146 दिनांक -21.05.2019
(ii)स्वीकृत्यादेश संख्या-6201 दिनांक -09.08.2019
(iii)स्वीकृत्यादेश संख्या-7412 दिनांक -21.10.2019
वैशाली लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री ईश्वर गिरधर श्री ईश्वर गिरधर ,असिस्टैंट कमान्डेन्ट, एस0एस0बी0 वैशाली का पत्रांक 07-12 दिनांक 07.05.2019 जो जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, वैशाली को संबोधित है, द्वारा सूचित किया गया है कि श्री ईश्वर गिरधर की मृत्यु लोक सभा चुनाव, 2019 के पाँचवें चरण में एक अनफार्चुनेट इवेन्ट में दिनांक 05.05.2019 को हो गयी। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6020 दिनांक -26.07.2019
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री राजवंश साह, प्रधानाध्यापक, म0वि0 भड़कुरियां जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रोहतास के पत्रांक 1590 दिनांक 17.05.2019 द्वारा सूचित किया गया कि श्री राजवंश साह की मृत्यु चुनाव कत्र्तव्य के दौरानवाहन दुर्घटना के कारण हो गयी। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5712 दिनांक -05.07.019
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री जगन्नाथ राय, सहायक शिक्षक, म0वि0 सकला, काराकाट, रोहतास जिला निर्वाचन पदाधिकारी, रोहतास के पत्रांक 625 दिनांक 29.05.2019 द्वारा सूचित किया गया है कि श्री जगन्नाथ राय की मृत्यु दिनांक 19.05.2019 को तबियत खराब होने के कारण ईलाज के दौरान सदर अस्पताल बक्सर में हो गयी। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5731 दिनांक -08-07-2019
नवादा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री मयूरध्वज प्रसाद सिंह, प्रधान शिक्षक श्री मयूरध्वज प्रसाद सिंह, प्रधान शिक्षक की पत्नी नीलम कुमारी से प्राप्त आवेदन के आलोक में अनुग्रह अनुदान की मांग की गयी है। अस्वीकृत पत्रांक-6018 दिनांक -26-07-2019
किशनगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री पद्मलोचन महतो, जूट प्रसार पर्यवेक्षक, किशनगंज श्री पद्मलोचन महतो की मृत्यु एस0एस0टी0, 55-कोचाधामन विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र का दायित्व निर्वहन करने के क्रम में हो गयी। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-5732 दिनांक -08-07-2019
गोपालगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री अरूण कुमार मिश्रा, लिपिक जिला निर्वाचन पदाधिकारी, गोपालगंज के पत्रांक 354/निर्वा0 दिनांक 10.06.019 द्वारा सूचित किया गया है कि श्री अरूण कुमार मिश्रा, लिपिक की मृत्यु निवा्रचन कर्तव्य के दौरान दिनांक 10.05.2019 को सड़क दुर्घटना के कारण हो गयी। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6019 दिनांक -26-07-2019
कैमूर लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री जय किशुन राय, गृह रक्षक संख्या-13097 जिला निर्वाचन पदाधिकारी, कैमूर के पत्रांक 1552/निर्वा0 दिनांक 10.06.01911.07.2019 द्वारा सूचित किया गया है कि जय किशुन राय, गृह रक्षक संख्या-13097 द्वारा चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के उपरान्त अपने गृह जिला मुजफ्फरपुर वापस जा रहे थे। इसी क्रम में उनकी मृत्यु हो गयी। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6048 दिनांक -29-07-2019
खगड़िया लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री अविनाश चन्द्र विद्यार्थी, प्र0अ0म0वि0 तेताराबाद चन्दपुरा खगड़िया जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, खगड़िया के पत्रांक 2004 दिनांक 20.07.2019 द्वारा मृत कर्मी को मुआवजा भुगतान करने के संबंध में| अस्विस्कृत पत्रांक-6379 दिनांक -28-08-2019
खगड़िया लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री रमण, प्र0अ0 म0वि0 मथुरापुर, खगड़िया जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, खगड़िया के पत्रांक 2004 दिनांक 20.07.2019 द्वारा मृत कर्मी को मुआवजा भुगतान करने के संबंध में| अस्विस्कृत पत्रांक-6381 दिनांक -28-08-2019
मधेपुरा लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री नारायण यादव, गृह रक्षक सं0- 350541, जिला समादेष्टा कार्यालय, मधेपुरा लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर चुनाव कार्य सम्पादन के क्रम में श्री नारायण यादव, गृह रक्षक सं0- 350541, जिला समादेष्टा कार्यालय, मधेपुरा की मृत्यु के पश्चात् अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति होने के कारण उनके आश्रित पुत्र- श्री पप्पु कुमार को ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का अनुग्रह अनुदान के रूप में भुगतान की स्वीकृति। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6353 दिनांक -27-08-2019
रोहतास लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री बिनोद कुमार सिंह, सिपाही - 360 लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर चुनाव कार्य सम्पादन के क्रम में सिपाही - 360 श्री बिनोद कुमार सिंह की मृत्यु के पश्चात् अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति होने के कारण उनकी आश्रिता मु0 - धर्मशिला देवी को ₹15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपये) मात्र का अनुग्रह अनुदान के रूप में भुगतान की स्वीकृति। स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-6362 दिनांक -28-08-2019
भोजपुर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 श्री शशि भूषण राय , शारीरिक शिक्षक बिहार विधान सभा आम निर्वाचन -2015 के अवसर पर निर्वाचन कर्त्तव्य के दौरान मृत स्व शशि भूषण राय शारीरिक शिक्षक कन्या मध्य विद्यालय पिरो भोजपुर की आश्रिता को अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति दी जाने के कारण ₹10,00,000/- (दस लाख रूपये)मात्र उनकी पत्नी मीना देवी को अनुग्रह अनुदान के रूप में भुगतान करने के सम्बन्ध में स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7206 दिनांक -14-10-2019
बक्सर लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री जयराम शर्मा, (पीठासीन पदाधिकारी) लोक सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मी श्री जयराम शर्मा (पीठासीन पदाधिकारी) का अनुग्रह अनुदान की स्वीक्रति दिए जाने का कारण श्री शर्मा को 7,50000/- (सात लाख पचास हजार) मात्र का भुगतान करने के सम्बन्ध में| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7441 दिनांक -22-10-2019
पटना बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 श्री सचिन त्यागी, सेक्टर ऑफिसर -सह- अधिदर्शक बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2015 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु के फलस्वरूप अनुग्रह अनुदान की स्वीक्रति दिए जाने का कारण 10,00,000/- (दस लाख रूपए) मात्र का भुगतान करने के सम्बन्ध में| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-7990 दिनांक -27-11-2019
पटना लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री सुनील कुमार, तकनीशियन, ब्रेडा लोक सभा सभा आम निर्वाचन, 2019 के अवसर पर निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु के फलस्वरूप अनुग्रह अनुदान की स्वीक्रति दिए जाने का कारण 15,00,000/- (पन्द्रह लाख रूपए) मात्र का भुगतान करने के सम्बन्ध में| स्वीकृत स्वीकृत्यादेश संख्या-8384 दिनांक -30-12-2019
गया बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2015 श्री स्व० जवाहर यादव बिहार विधान सभा चुनाव, 2015 में प्रतिनियुक्ति क दौरान मृत स्व० जवाहर यादव, गृह रक्षक सं०-10042 के आश्रित को अनुग्रह अनुदान की राशी के भुगतान के सम्बन्ध में| अस्वीकृत पत्रांक-934, दिनांक-19-03-2020
कटिहार बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2005 श्री स्व० मुरारी राम बिहार विधान सभा चुनाव , 2005 के दौरान चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त स्व०\ मुरारी राम , गृह रक्षक संख्या-1101, जिला - मधेपुरा के आश्रित को अनुग्रह अनुदान का भुगतान के सम्बन्ध में| अस्वीकृत पत्रांक-42, दिनांक-06-01-2020
किशनगंज लोकसभा आम निर्वाचन 2019 श्री स्व० मुहम्मद निजामुद्दीन सेलिनारा खातून, पति - स्व० मो० निजामुद्दीन, सा०-महीनगाव बसंतपुर, थान व जिला- किशनगंज का आवेदन दिनांक - 27-11-2019 जो इस कार्यालय को 02-12-2019 को प्राप्त हुआ है, द्वारा सूचित किया गया है की मो० निजामुद्दीन, लाइन मैंन, निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्त की मृत्यु के उपरांत मुआवजा के भुगतान के सम्बन्ध में आवेदन| अस्वीकृत पत्रांक-405, दिनांक-03-02-2020
लखीसराय लोकसभा आम निर्वाचन 2009 श्री स्व० अशोक कुमार श्री अमित कुमार, पिता स्व० अशोक कुमार के आवेदन पत्र दिनांक - 18-02-2020 को प्राप्त द्वारा सूचित किया गया है की उनके पिता की मृत्यु लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के दौरान ट्रेन से कट कर हो गई है| अस्वीकृत पत्रांक-2555, दिनांक-18-08-2020
खगड़िया बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2005 श्री राम बाबू उर्फ़ उमा प्रसाद श्री राम बाबू उर्फ़ उमा प्रसाद को आंशिक विकलांगता की स्थिति में देय अनुग्रह अनुदान की स्वीकृति| स्वीकृत पत्रांक-3107, दिनांक-10-09-2020 | पत्रांक-3281, दिनांक-19-09-2020